विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं ने ली आजसू की सदस्यता

Spread the love



चांडिल। चांडिल प्रखंड के चांदूडीह में विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं ने आजसू पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया। सदस्यता ग्रहण करने वाले कार्यकर्ताओं को आजसू के केंद्रीय सचिव हरे लाल महतो ने माला पहनाकर एवं पार्टी का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। आजसू की सदस्यता ग्रहण करने वालों में भरत सिंह, माणिक लाल सिंह, दुर्गा चरण सिंह, मधुसूदन सिंह, विश्वदेव सिंह, अशोक सिंह, जगन्नाथ सिंह, गुहिराम सिंह, दुलाल सिंह, विकास सिंह, रंगलाल सिंह, भोलानाथ सिंह, तरुण कुमार सिंह, नारायण सिंह, बरुण सिंह, मुक्ता लाल सिंह, जितेन्द्र नाथ सिंह, विश्वनाथ सिंह, निमाय सिंह, जगदीश सिंह, संजय सिंह, बबलू सिंह, आनंद सिंह, लक्ष्मण सिंह, गंगाधर सिंह, राम सिंह, हेमंत उरांव, प्रशांत मंडल, अजय पोद्दार आदि शामिल थे। इस अवसर पर आजसू नेता हरेलाल महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि आजसू पार्टी गांव के विकास के लिए चिंतन करती हैं, गांवों के समस्याओं के समाधान के लिए काम करती हैं। उन्होंने कहा कि हमलोग ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास के साथ साथ युवाओं को रोजगार देने व क्षेत्र के बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से राजनीति में आए हैं। हरेलाल महतो ने ग्रामीणों से 2024 में गांव के विकास के लिए गांव की सरकार बनाने का अपील किया। उन्होंने कहा कि वे हर तरह से सक्षम हैं, निजी स्वार्थ सिद्धि के लिए राजनीति नहीं करते हैं। जनता के दुख दर्द को भलीभांति समझते हैं, जनता के समस्याओं के समाधान के लिए काम कर रहे हैं। इस मौके पर गुरुपद सोरेन, नंदन कुंज पात्र, प्रवीण महतो, तुलसी महतो, बृहस्पति महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *