जंगल के बीच नदी के बहता जल और झरने का आनन्द लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री फुर्सत के पल परिवार और बच्चों के संग काफिला भी था। इसके पूर्व झामुमो के कार्यकर्ताओं ने तपकरा में मुख्यमंत्री के काफिले को रोककर उतारा। और कोयलकारो परियोजना के विरोध करने वालों में मारे गए लोगों के स्मृतिस्थल पर फूल चढ़ाए। वहीं व्यक्तिगत कार्यक्रम कहकर मिडियाकर्मियों को आगे जाने नहीं दिया। जिसके कारण लोगों को बैरंग लौटना पड़ा। इस दौरान किसी से कुछ बातें भी नहीं की।
हालांकि खूँटी यह पेरवांघाघ पर्यटक स्थल काफी मनोरम और विख्यात है। जिसमें प्रकृति की छटा का आनन्द लेने का मनोरम स्थल है। कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पेरवांघाघ पहुँचे थे,





