वैसे यह कार्यक्रम विधायक सरयू राय के पार्टी एवं स्थानीय लोगों ने किया जिसमें विधायक जी को स्वागत किया गया ।आपको बता दें कि जो सड़क 20 वर्ष से नहीं बनी थी उस सड़क को विधायक सरयू राय ने अथक प्रयास की और अंततः सड़क बन गया जिस सड़क पर गड्ढा और कीचक था वह पक्का सड़क बन चुका है। सड़क के साथ स्ट्रीट लाइट एवं नाली और पानी की व्यवस्था जेम्को और केबुल बस्ती के आसपास के क्षेत्रों में की गई हैं। जब से केवल कंपनी बंद हुई तब से मूलभूत सुविधा नगण्य था। लेकिन विधायक सरयू राय के अथक प्रयास से अब मूलभूत सुविधा क्षेत्र के लोगों को मिलने लगा हैं।उधर विधायक जी के इसी कार्य को देखते हुए स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम का आयोजन किया और विधायक सरयू राय सम्मानित करते हुए आगे जनता के कंधों से कंधे मिलाकर चलने का विधायक सरयू राय बचन भी ली,