जमशेदपुर के साकची थाना पुलिस के खिलाफ आदिवासी समुदाय आक्रोशित हो उठे हैं, और साकची थाने का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार को नरवा का रहने वाला कार्तिक मुखी पूजा घूमने आया था. इस दौरान साकची थाना क्षेत्र में पुलिस ने उसे जांच के लिए रोका. विरोध करने पर पुलिस ने उसकी पिटाई कर दी. बताया जाता है कि कार्तिक का कुछ दिनों पहले ऑपरेशन हुआ था. पुलिस की पिटाई से उसके उस भाग में भी चोट लगी है. बीच-बचाव करने कार्तिक का भाई जब कृष्णा मुखी वहां पहुंचा तो पुलिस ने उसे भी बेरहमी से पीटा. इसकी सूचना मिलते ही आदिवासी समुदाय आक्रोशित हो उठे, और थाने का घेराव कर दिया. फिलहाल आदिवासी समुदाय के लोग आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग पर थाने में जमे हुए हैं.