जमशेदपुर मे नवरात्रि के समापन के बाद दशमी के मौके पर तमाम पूजा कमिटीयों द्वारा माता के प्रतिमा का विसर्जन नदी घाट मे किया गया, प्रसाशन के तरफ से विसर्जन के लिए चाक चौवंद व्यवस्था की गई थी.
वैसे जिला प्रसाशन ने ख़राब मौसम होने की अंदेशा जताई है, और पूजा समितियों से अपील भी की है की जल्द से जल्द सभी विसर्जन की विधि को पूर्ण करें, इस आग्रह के बाद तमाम पूजा कमिटीयों ने दशमी के सिंदूरदान के बाद ही प्रतिमा का विसर्जन शुरू कर दिया, नदी घाट मे प्रसाशन के तरफ से तमाम व्यवस्था की गई है, वहीँ वॉच टावर के माध्यम से जिला प्रसाशन और शांति समिति के लोग विसर्जन की प्रक्रिया पर निगरानी बनाये हुए हैँ, वहीँ नदी मे जलस्तर को लेकर डेंजर जॉन चिन्हित कर वाटर बॉल लगाया गया है साथ ही किसी भी आपातकाल स्तिथि से निपटने के लिए बोट के साथ गोताखोर भी तैनात दिखे, कतारबद्ध तरीके से तमाम पूजा कमिटी नदी घाट पर पहुंचे और माता के प्रतिमा का विसर्जन किया.