शहर के सभी पंडालों में भक्तों की हुजूम उमर पड़ी है। वैसे महा अष्टमी के दिन पुष्पांजलि कर भक्त मां देवी की आराधना करते हैं। वैसे मां की आराधना में पूरा शहर लीन हैं । शहर के तमाम पूजा पंडाल और मंदिरों में महा अष्टमी की पूजन बड़ी ही धूमधाम से की जा रही है ।हजारों की संख्या में महिलाएं हाथ में पूजा की थाली और आरती कर माता रानी की आराधना में कर रही है। वही महा अष्टमी के दिन मां साड़ी और वस्त्र के साथ सोलह सिंगार का सामान चढ़ाया जाता है। उधर महा अष्टमी पूजन के लिए लोगों की लंबी कतार लगी है,