वहीं भक्त जनों की भीड़ आज देखने को मिली जहां श्रद्धालु पुष्पांजलि के लिए सभी भक्तजन पूजा पंडाल में भी रहूंगी और साथ ही मां की आराधना में सभी भक्तजन प्रार्थना की कि मां अष्टमी मां दुर्गा से अष्टमी का आज भोग भी साथी प्राप्त होगा सुबह से ही सभी भक्तजनों उपासना भी की है क्योंकि मां अष्टमी का आशीर्वाद प्राप्त हो माता रानी दुर्गा के आशीर्वाद से घर परिवार और जीवन की लंबी आयु के लिए प्रार्थना की वही एलियन नौ ग्रह के रूप में पंडाल को बनाया गया,