नवरात्रि के पंचमी तिथि पर जमशेदपुर के टुईलाडूंगरी पूजा पंडाल का उद्घाटन मंत्री चम्पाई सोरेन ने किया, इस दौरान उन्होंने कमिटी के प्रयासों की प्रसंशा भी की
कोरोना काल के करान विगत दो वर्षो से यहाँ भी छोटे रूप मे पूजा को संपन्न करवाया जा रहा था, लेकिन इस बार स्तिथि समान्य होने पर भव्य पंडाल का निर्माण यहाँ किया गया है, जिसका लाभ तमाम शहरवासियों मे अगनी दिनों मे देखने को मिलेगा,