साकची बसंत टॉकीज के समीप मनोहर चार्ट दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर वितरण किया गया चुन्नी जो भक्तजन है सभी को पप्पू सरदार के द्वारा 101 चुनरी माता रानी को उड़ाने के लिए दिए हैं जो 101 पंडालों में जाकर माता रानी का मूर्ति पर चुनरी चढ़ा सके और उनका आशीर्वाद प्राप्त हो यही आशा के साथ सभी का आशीर्वाद बना रहे घर परिवार के लोग खुश हैं जमशेदपुर के वासियों को भी स्वास्थ्य जीवन की कामना करते हुए आज 101 चुनरी वितरण किया गया सभी बहनों से आग्रह किया कि आपको आशीर्वाद मिले और ऐसे ही मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त हो सभी जमशेदपुर वासियों को,