हिंदुस्थान मित्र मंडल मध्य विद्यालय में विद्यार्थियों के बीच लैब के संबंध में अवेर्नेश प्रोग्राम का आयोजन किया गया

Spread the love

हिंदुस्थान मित्र मंडल मध्य विद्यालय में विद्यार्थियों के बीच लैब के संबंध में अवेर्नेश प्रोग्राम का आयोजन किया गया। ताकि विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ अन्य जानकारी भी हासिल हो सके। गुरुवार को 10 नंबर बस्ती स्थित मित्रमंडल मध्य विद्यालय के सभागार में आयोजित अवेर्नेश प्रोग्राम में विद्यार्थियों को एसी करेंट व डीसी करेंट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही बैटरी बनाने के संबंध में बताया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए 2021 में प्रधानमंत्री हाथों सम्मानित शिक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया मध्य विद्यालय में लैब का संचालन करने की तैयारी की जा रही है। ताकि हाई स्कूल के तहत मिडिल स्कूल के विद्यार्थियों को भी लैब के संबंध में जानकारी मिल सके। उन्होंने बताया लेब हाई स्कूल में सम्लित है लेकिन मिडिल स्कूल में भी सम्मिलित करने की प्रयास की जा रही है। वही साइंस के शिक्षिका अंजू कुमारी ने बताया सरकारी स्कूल में लेब में सभी संसाधन उपलब्ध नहीं है लेकिन उसके बावजूद स्कूल के विद्यार्थियों को एनएमएल से शिक्षा प्राप्त कर आए क्लास 10th के छात्र के द्वारा बैटरी बनाने की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया स्कूल के बच्चे माइक्रो स्कोप नही देखा था विद्यार्थियों को माइक्रोस्कोप के माध्यम से पेड़ फल दिखाकर जानकारी दी गई,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *