न्यू सिदगोरा पूजा कमिटी, सिनेमा दीवाल मे इस बार सौर्य मण्डल नुमी पंडाल का निर्माण किया गया है, जहाँ पुरे सौर्य मण्डल का नजारा लोगों को देखने को मिलेगा, वैसे दो वर्षो से कोरोना काल के कारण शहर भर मे बड़े पंडालों का निर्माण नहीं हुआ था और न ही सार्वजनिक रूप से पूजा मनाया गया, लेकिन इस वर्ष कोरोना नियंत्रण मे होने के कारण बड़े और भव्य पंडालों का निर्माण किया गया है, जहाँ श्रद्धालुओं के भारी भीड़ पंडालों मे देखे जाने की उम्मीद है,