आज हार्ट डे के दिन रोटरी क्लब आफ जमशेदपुर के तरफ से दो जगह मेडिकल कैम्प लगाया गया

Spread the love

पहला बार कांउसिल के सौजन्य से पुराने कोर्ट मे बार हाल मे । जो बार के महासचिव श्री अनिल तिवारी एवं संगीता झा जी के सहयोग से था। इसमे 150 वकील एवं अन्य लोग लाभवान्वित हुए। इसमें रोटरी क्लब से प्रेसिडेंट सतनाम कपूला, सेक्रेटरी मांगी लाल चावला,डॉक्टर नरेश सिंघल, डॉक्टर अनिल कुमार, डॉक्टर वीएसपी सिन्हा, डॉक्टर नीना गुप्ता, संगीता झा, रामसेवक दुबे, एम एल अग्रवाल, कैप्टन अनिल पाण्डेय, महेन्द्र गुप्ता, आशा सिंह, आदित्य मिश्रा, प्रमोद दुबे, सुनीत कुमार एवं अरका जैन , एक्सआईटी के छात्र उपस्थित थे। सभी की चेकअप के बाद कांउसलिंग भी डॉक्टर ने की। दुसरी मनीपाल टाटा मेडिकल कालेज मे मेडिकल कैम्प रोटरी क्लब के द्वारा थी जंहा 165 लोग अपना चेकअप करवाये। दोनो कैम्प मे स्टीलसिटी नर्सिंग होम एवं मनीपाल मेडिकल कालेज कि काफी सहयोग रहा। पूरे चेकअप मे ऊचाई, वजन, बीएमआई, सूगर, प्रेशर आदि की जांच की गई। ये सारी जानकारी रोटरी क्लब के कैप्टन अनिल कुमार पाण्डेय ने दी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *