इस दौरान विधायक रामदास सोरेन, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक सविता महतो समेत झामुमो के तमाम वरिष्ठ और केंद्रीय नेतागण मौजूद रहे, झारखण्ड युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बब्बन राय के नेतृत्व मे यहाँ जश्न मनाया गया, इस दौरान जमकर आतिशबाज़ी की गई साथ ही मंदार के थाप पर सभी ने नृत्य भी किया, वहीँ आम नागरिकों के बिच लड्डू का वितरण भी किया गया, झारखण्ड युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने इस फैसले को ऐतिहासिक फैसला करार देते हुए राज्य के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया, साथ ही कहा की आज वास्तविक रूप से झारखण्ड के मुलवासियों को उनका अधिकार प्राप्त हुआ है.