एक बार फिर दिखी जिला प्रशासन की लापरवाही, जितिया पर्व मनाने आए श्रद्धालुओं में एक महिला समेत दो किशोर पानी के बहाव में बहे, एक बच्चे समेत महिला को पानी से निकाल लिया गया, दूसरा अभी भी लापता,

Spread the love

जमशेदपुर में एक बार फिर जिला प्रशासन की लापरवाही सामने आई है जहां बागबेड़ा थाना अंतर्गत बड़ौदा घाट में जितिया पर्व मनाने आए श्रद्धालुओं में एक महिला समेत दो किशोर पानी के बहाव में बह गए जहां स्थानीय लोगों की मदद से महिला समेत एक बच्चे को नदी से बाहर निकाल लिया गया पर वही 15 वर्षीय जेम्को निवासी किशोर नदी में डूब गया जिसका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है


पुत्र की दीर्घायु के लिए महिलाएं जिउतिया पर्व करती है और इस दौरान वे नदी में नहा कर पूजा अर्चना करती है पिछले 2 साल से कोरोना काल के पाबंदी होने पर लोग खुलकर पर्व नहीं मना रहे थे इस साल छूट मिलने कारण भारी संख्या में महिलाएं अपने परिवार के साथ नदी घाट पहुंची थी आज स्नान कर पूजा अर्चना कर रही थी इसी दौरान बागबेड़ा निवासी एक महिला और कीताडीह ग्वाला पट्टी निवासी एक बच्चा पानी के बहाव में बह गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह नदी से बाहर निकाल लिया गया, दूसरी तरफ जेम्को निवासी 15 वर्षीय ऋषि कुमार अपनी माँ के साथ बदौड़ा घाट आया था , लागातार बारिश होने के कारण नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है ।ऋषि नदी में नहाने के लिए उतरा और थोड़ी देर में ही वो पानी मे समा गया जिसे देख आस पास की महिलाएं शोर मचाने लगी।तत्काल कई लोग पानी मे उतर कर उसे खोजने का प्रयास किया ।ऋषि कुमार मैट्रिक का छात्र था ।जो एकलौता बेटा था ।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और क्षेत्र के पूर्व जिला परिषद किशोर यादव बड़ौदा घाट पहुंचे और तैराक बुलाकर ऋषि को ढूंढने के प्रयास करने लगे ।लेकिन ऋषि का कुछ पता नहीं चल पाया
क्षेत्र के पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बागबेड़ा बडौदा घाट में आए दिन डूबने की घटना घटती रहती है जिसे लेकर जिला प्रशासन को गंभीर होने की जरूरत है उन्होंने बताया कि 2 साल के बाद इस साल जिउतिया पर्व में काफी संख्या में महिलाएं नहाने के लिए आई थी उसी दौरान यह घटना घटी है ।बड़ौदा घाट डेंजर जोन है प्रशासन को नदी किनारे बेरिकेटिंग करने की जरूरत है जिससे घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *