जमशेदपुर ब्रेकिंग दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा आज सांसदों की मंडलीय समिति बैठक के दौरान चक्रधरपुर एवं रांची मंडल का आयोजन किया गया है,जिसमे मुख्य रूप से रेलवे जीएम अर्चना जोशी,के अलावा रेलवे के दोनो मंडल के आधिकारी के अलवा 16सांसद अभी तक इस बैठक में पहुंच चुके है, जमशेदपुर से सटे nh-33 स्थित एक होटल में हो रहा है बैठक का आयोजन