टाटा स्टील द्वारा कचरा प्रबंधन को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका अंचल के बेगनाडीह मौजा में कचरा निस्तारण प्लांट लगाने की योजना है. इसको लेकर आगामी 25 सितंबर को जनसुनवाई बुलाई गई है. वहीं इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है. गुरुवार को खेती बचाओ उलगुलान मंच के बैनर तले ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे और उपायुक्त के नाम एक मांगपत्र सौंपते हुए उक्त कचरा प्लांट के स्थापन को निरस्त किए जाने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि इससे क्षेत्र का पर्यावरण प्रदूषित होगी और खेती भी प्रभावित होगा. ग्रामीणों ने प्रस्तावित जनसुनवाई को रद्द करने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दिया है कि यदि प्रशासन उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लेती है, तो जनसुनवाई का पुरजोर विरोध किया जाएगा. ग्रामीणों ने बताया कि जिस जमीन को टाटा स्टील बंजर बताकर खरीदने का दावा कर रही है, दरअसल वह उपजाऊ भूमि है. कचरा प्रबंधन प्लांट स्थापित होने से गांव का वातावरण प्रदूषित होगा जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.