गौरतलब हो की यह यात्रा विगत नौ अगस्त को यह यात्रा जम्मू से प्रारम्भ हुई है जो देश के 15 राज्यों का भ्रमण करते हुए राजधानी दिल्ली मे समाप्त होगी, इस यात्रा के माध्यम से आर्थिक आधार पर आरक्षण की वयवस्था लागु किये जाने की मांग प्रमुखता से उठाई गई है, जमशेदपुर पहउंचने पर महासभा के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया जहाँ एक संगोष्ठी का आयोजन कर इस मांग पर विचार विमर्श किया गया, महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह ने बताया की जातिगत आरक्षण देश को खोखला कर रही है और आर्थिक आरक्षण देश को मजबूत बनाएंगी, आरक्षण उसी को मिलनी चाहिए जो कमजोर और लाचार हो, चाहे वो किसी भी धर्म संप्रदाय या जाती का हो, इसी मांग को लेकर लगातार तीसरी बार है ये यात्रा देश भर मे निकाली जा रही है.