जमशेदपुर मे आगामी 11सितम्बर को बिस्टुपुर स्थित जी. टाउन मैदान मे विशाल करम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहेंगे.
कुड़मी सेना टोटेमिक के द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है, लगातार एक दशक से ज्यादा समय से इसका आयोजन किया जा रहा है, हालांकि विगत दो वर्ष कोरोना के कारण इसका आयोजन नहीं हुआ था, लेकिन इस वर्ष फिर से इसका भव्य आयोजन किया जा रहा है, मौके पर जिले के सांसद व तमाम विधायक भी मौजूद रहेंगे, वहीँ महोत्सव मे बूढ़ी गाढ़ी नाच, नटुआ नाच, झूमर नाच और पांता नाच का आयोजन होगा जिसमे बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा.