राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य राजेंद्र प्रसाद शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंचे जहाँ उन्होने परी सदन मे जिले के सभी सी.ओ तथा बी.डी.ओ के साथ एक बैठक की.
मुख्य रूप से राज्य भर मे पिछड़े वर्ग के लोगों के जाती प्रमाण पत्र बनने मे आ रही दिक्कतों के सम्बन्ध मे उन्होने ये बैठक की, साथ ही इसके निर्माण मे आ रहे अड़चनो को दूर करने का निर्देश दिया. बातचीत के क्रम मे उन्होने कहा की जाती प्रमाण पत्र नहीं होने से तमाम पिछड़े वर्ग के लोग सरकारी नौकरी और कई अन्य कार्यों से दूर हो रहे है , जबकि सरकार के द्वारा उनके लिए आरक्षण दिया गया है, और उनका अधिकार उन्हें नहीं मिल रहा है, ऐसे मे तमाम शिकायतों के बाद उन्होने बैठक किया और सभी अधिकारीयों को जल्द से जकड़ जाती प्रमाण पत्र निर्गत करने का आदेश दिया.