विश्व हत्या निवारण दिवस के मौके पर मुस्कान संस्था की ओर से एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जहाँ बड़ी सांख्यि मे स्कूली छात्र शामिल हुए.
टेल्को क्लब मे इसका आयोजन किया गया, मौके पर टाटा मोटर्स टेक्निकल सरवीसेस के जी. एम शरद सिंह मौजूद रहे, बता दें की मुस्कान संस्था लोगों को तनाव मुक्त जीवन व्यतीत करने की सलाह देती है ओर इसके लिए समय समय पर कार्यशाला का भी आयोजन करती है, विश्व हत्या निवारण दिवस के मौके पर आयोजित इस सेमिनार मे स्कूली छात्रों को तनाव मुक्त रहते हुए बेहतर शिक्षा कैसे ग्रहण करें इसपर कई टिप्स दिए गए.