टाटा स्टील के बोनस समझौते पर शुक्रवार को यूनियन और प्रबंधन के बीच समझौता हो गया. पुराने फार्मूले के आधार पर ही अगले दो साल तक के लिए बोनस पर यूनियन और प्रबंधन ने हस्ताक्षर किए. समझौते के तहत लाभांश का 1.5 फीसदी प्रोफिटेबिलिटी बोनस पर समझौता होते ही टाटा स्टील के 117 वर्षों के सफरनामे का यह ऐतिहासिक बोनस समझौता रहा. इसका श्रेय यूनियम की पूरी टीम को जाता है. इस ऐतिहासिक बोनस समझौता के बाद कर्मचारियों में खुशी व्याप्त है. बता दें कि कंपनी के इतिहास में 20% से ज्यादा बोनस आज तक नहीं हुआ था. वर्तमान यूनियन और प्रबंधन के बीच तालमेल के बाद 20% बोनस के अलावा 20 हजार अतिरिक्त मिलेगा. समझौते के तहत स्टील ग्रेड कर्मियों को अधिकतम 4 लाख 78 हजार 411 रुपए एवं एनएस ग्रेड कर्मियों को 1 लाख 36 हजार 527 रुपए वहीं पूरी ड्यूटी करनेवाले एनएस ग्रेड कर्मियों को 61 हजार 448 रुपये मिलेगा. बताया गया कि बोनस की राशि इसी महीने कर्मियों के खाते में चली जाएगी.