आदिवासी बहुउद्देशीय उत्थान सहकारी समिति द्वारा अंचलाधिकारी पर आरोप लगाते हुए जमशेदपुर अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर जल्द से जल्द अंचलाधिकारी को बर्खास्त करने की मांग की गई
टेंडर के माध्यम से कृषि बाजार समिति द्वारा आदिवासी बहु उद्देश्य उत्थान सहकारी समिति को परसुडीह स्थित हाट बाजार के महसूल को एकत्रित करने का जिम्मा सौंपा गया, पर अब तक हाट बाजार का सीमांकन नहीं होने की वजह से इन्हें महसूल एकत्रित करने में काफी परेशानी आ रही है इसे लेकर सहकारी समिति की महिला सदस्यों ने अंचलाधिकारी से मुलाकात की थी पर इनका आरोप है कि अंचलाधिकारी द्वारा इनके साथ गलत व्यवहार किया गया है जिसे लेकर इन्होंने अंचलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर जल्द से जल्द अंचलाधिकारी को बर्खास्त करने की मांग की है.