खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड के जरियागढ थाना क्षेत्र के नबालिग युवती को कर्रा थाना क्षेत्र में अपने नाबालिग युवक ने प्रेम में फंसा कर शारीरिक संबंध बनाने के बाद युवती गर्भवती हो गई। युवती के लिखित आवेदन चार सितम्बर को जरियागढ में लिखित प्रथमिकी दर्ज कराई। जरियागढ थाना प्रभारी पंकज कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिग युवक को घर से हिरासत में लेकर सोमवार को न्यायालय में उपस्थित कर बालसुधार गृह भेजा गया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार युवक ने कही से युवती के मोबाइल नंबर प्राप्त कर फोन करना शुरू किया। और दोनों में बात करते करते प्रेम हुआ और अंत में शारीरिक संबंध भी हुआ।