दिनाँक 6 सिंतबर 2022 को भादो एकादशी करमा पूजा महोत्सव पूरे झारखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा

Spread the love

आदिवासी उराँव समाज पूर्वी सिंहभूम के अन्तर्गत पुराना सीतारामडेरा, बिरसानगर, उलीडीह, शंकोसाई, बागबेड़ा, जादूगोड़ा, नूतनडीह समेत अन्य स्थानों में पूजा धूमधाम से मनाया जाएगा जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है
दिनाँक 5 सिंतबर को सभी करम अखड़ा में संध्या के समय कुँवारी युवतियों द्वारा जावा जागरण किया जाएगा इसके उपरांत 6 सिंतबर को दोपहर 2 बजे समाज कुँवारे युवाओं द्वारा पारंपरिक तरीके से पूजा कर करम राजा को आमंत्रित किया जाएगा एवं मांदर ढोल नगाडा बजाकर करम डाल को पूजा स्थल पर लाया जाएगा जहाँ कुँवारी युवतियों द्वारा स्वीकार कर करम डाल को पूरे बस्ती में भृमण कराया जायेगा उसके बाद पाहन द्वारा विधिवत पूजा कर करम डाल को अखड़ा में स्थापित किया जायेगा रात्रि 8 बजे से करम राजा की कहानी सुनाई जाएगी जिसके बाद पूजा अर्चना कर सभी व्रतधारी अपना व्रत तोडेंगे उसके बाद रात भर पारम्परिक परिधान एवं वाद्य यंत्रों के साथ नृत्य कर करम पूजा महोत्सव की खुशियां मानाया जाएगा
दिनाँक 7 सिंतबर को दोपहर 3 बजे से एक शोभायात्रा के रूप में करम राजा का विसर्जन जुलूस निकाला जायेगा जो स्वर्णरेखा नदी पर समाप्त होगी उसके बाद संध्या के सभी लोग एक दूसरे के घरो में जाकर परना मंडी(भोजन) का आनन्द लेंगे एवं एक दूसरे को बधाई देंगे
सीतारामडेरा में पाहन बुधु मिंज,संचु खालखो,भोला कच्छप बिरसानगर में पाहन महावीर कुजूर उलीडीह में पाहन पाण्डु कुजूर शंकोसाई में पाहन बासु लकड़ा बागबेड़ा में पाहन बुधराम टोप्पो द्वारा पूजा अर्चना की जायेगी।
जबकि सीतारामडेरा में कहानी सुखराम लकड़ा,गंगाराम तिर्की, सोमा कोया बिरसानगर में गणेश कुजूर उलीडीह में राजेश्वर किस्पोट्टा शंकोसाई में आदिति तिर्की बागबेड़ा में बुधराम टोप्पो द्वारा सुनाई जाएगी
करमा पूजा महोत्सव के उपलक्ष्य में दिनाँक 8 सिंतबर को सीतारामडेरा में 12 सिंतबर को उलीडीह एवं 18 सिंतबर को बिरसानगर में वार्षिक खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
करमा पूजा के दिन एवं वार्षिक खेलकुद प्रतियोगिता के दौरान शहर के सम्मानित समाजसेवी,बुद्धिजीवी एवं विभिन्न राजनीतिक दलो जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *