शनिवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन के सेकेंड एंट्री गेट परिसर से स्टेशन इलाके की एक खानाबदोश महिला की सात माह की बेटी का अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया था. उस मामले की उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से अब तक की कार्रवाई की जानकारी ली. डीजीपी ने बच्ची की सकुशल वापसी और आरोपी को पकड़ने के सख्त निर्देश भी दिए. रेल एसपी ऋषभ कुमार झा को मामले का उदभेदन करने के टिप्स देने के साथ घटना के वक्त वहां टावर डंप करने का आदेश दिया, तांकि टेक्निकल रूप से अपहरणकर्ता का पता लगाया जा सके. डीजीपी अनिल पलटा सुबह 10 बजे रेल जिला मुख्यालय आये थे. करीब तीन घंटे एक बजे तक रेल एसपी के चैम्बर में उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने रेल जिला में पुराने लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए उसके शीघ्र निष्पादन का आदेश रेल एसपी को दिया.
रेल पुलिस में मैन पावर बढ़ाने के साथ उसे हाईटेक करने की चल रही कवायद
रेल एसपी ऑफिस में रेल डीजीपी पत्रकारों से भी रू-ब-रू हुए. उन्होंने बातचीत में बताया कि महत्वपूर्ण ट्रेनों में रेल पुलिस शीघ्र ही फिर से स्कार्ट शुरू करेगी, तांकि यात्रियों को बेहतर सुरक्षा प्रदान की जा सके. उन्होंने कहा की इसके साथ ही रेल में बढ़ते अपराध को लेकर मैन पावर बढ़ाया जा रहा है. स्टेशन क्षेत्र को में यात्रियों से होने वाले अपराध पर अंकुश लगाना प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि यात्री सुरक्षा के साथ आयरन ओर माफियाओं पर भी अंकुश लगाने में जोर दिया जा रहा है. ऐसे में आयरन ओर चोरी के मामलों की समीक्षा करते हुए उन्हें निष्पदन करने का निर्देश दिया गया है. रेल के भावनों का भी कायाकल्प किये जाने की योजना है. टाटानगर में बच्चा चोरी की घटना पर उन्होंने कहा की प्रोफेशनल ढंग से हमारी टीम इस पर काम कर रही है. रेलवे स्टेशन के साथ बस स्टैंड पर नजर रखी जा रही है. आरोपी का फ्रेश स्कैच तैयार कर लिया गया है, जिसे झारखंड के साथ पश्चिम बंगाल में सरकुलेट किया जा चुका है. शीघ्र ही मामले में रिजल्ट आने की उम्मीद लगाई गई है. रेलवे पार्किंग में विकास दुबे की हत्या पर उन्होंने कहा की इसमें मेडिकल बोर्ड से पुनः पोस्टमार्टम जांच की सिफारिश की गई है. अगर हत्या की बात सामने आएगी तो आरोपी गिरफ्तार किये जायेंगे. इस दौरान रेल एसपी ऋषभ कुमार झा, मुख्यालय के रेल डीएसपी हिमांशु कुमार मांझी, टाटानगर रेल थाना प्रभारी येदु साव व मुख्यालय के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक से निकलकर डीजीपी ने रेल एसपी ऑफिस का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मुख्यालय छोड़ते वक्त उन्होंने रेल एसपी से लेकर जवान तक के साथ हाथ मिलाया और रवाना होगी।