इस दौरान टीम ने जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं का घंटों जायजा लिया. स्वास्थ्य सेवा में टीम ने कई खामियां भी पाई जिस पर अधीक्षक को कई दिशा निर्देश दिए. टीम ने इस दौरान अस्पताल में लगे उपकरणों की भी जांच की. अस्पताल के कर्मियों की कार्यशैली पर टीम ने कड़ी आपत्ति जताते हुए सुधार लाने की नसीहत दी. इस संबंध में जानकारी देते हुए अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में सीट बढ़ाए जाने को लेकर टीम का दौरा होता है टीम अपनी रिपोर्ट सीधे मंत्रालय को करती है जो गुप्त रहता है उन्होंने बताया कि 4 सदस्य टीम में दिल्ली एवं लखनऊ से अधिकारी पहुंचे हैं जो शहर के अस्पतालों का ब्यौरा तैयार कर रहे हैं.