उपायुक्त महोदया, पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम एवं पुलिस अधीक्षक (सिटी) के नेतृत्व में उत्पाद विभाग एवं सीतारामडेरा थाना के सहयोग से भुइँयाडीह स्थित डिंगडोंग फैमिली रेस्टॉरेंट में अवैध शराब बिक्री की शिकायत के आलोक में छापामारी की गयी। छापामारी के क्रम में अवैध शराब के साथ संचालक समेत 12 व्यक्तियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया।
- Blender’s Pride 750ml- 1.5 बोतल
- Sterling B7 750ml- 1.5 बोतल
- McDowells No-1:- 0.800 ml
कुल विदेशी शराब:- 3.03 लीटर - GodFather beer 500ml- 03 पीस
- Budweiser Magnum 500ml- 04 पीस
कुल बियर:- 3.50 लीटर - विभिन्न ब्रांड के खाली बोतल

