सोमवार यानि आज ही इन्हे हटाए जाने का आख़री समय दिया गया है, इसके बाद सोमवार को ही इन्होने नगर निगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया, इनके समर्थन मे भाजपा नेता विकास सिंह भी निगम कार्यालय मे पहुंचे, हालांकि यहाँ दुर्गा पूजा समिति के लोग भी पहुंचे जिन्होने पूजा पंडाल के निर्माण हेतु जगह को खाली किये जाने की बात कही, इस मामले मे नगर पालिका के सिटी मैनजेर जीतेन्द्र कुमार ने कहा की जिला प्रसाशन के निर्देश के तहत इन्हे आज तक का समय दिया गया है, अगर ये खुद से दुकाने नहीं हटाएंगे तो इन्हे बल पूर्वक हटाया जायेगा.