जमशेदपुर मे सेकण्ड सी. आई. एस. सी. इ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 का आयोजन गुरुवार से जे. आर. डी स्पोर्ट्स कोम्प्लेक्स मे आयोजित किया जा रहा है, जहाँ उद्घाटन सत्र मे जमशेदपुर के नगर पुलिस अधीक्षक के. विजय. शंकर मौजूद रहे. जमशेदपुर के 11 स्कूलों ने संयुक्त रूप से इस इवेंट का आयोजन किया है, जहाँ पुरे देश के 10 ज़ोन से 229 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैँ, इसमे अंडर 14, 17 और 19 कैटगरी के खेल होने है, देश भर के तमाम सी. आई. एस. सी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों से प्रतिभागी इसमे शामिल है, उद्घाटन सत्र मे पारम्परिक नृत्य व संगीत की प्रस्तुति छात्रों ने दी.