साकची मिल एरिया मे इस पंडाल का निर्माण किया गया है, जहाँ विशाल आधार कार्ड रूपी पंडाल का निर्माण किया गया है, और आधार कार्ड के फोटो के स्थान पर गणेश जी की मूर्ति को स्थापित किया गया है, वैसे जमशेदपुर शहर मे पहली बार इस कॉन्सेप्ट पर पंडाल का निर्माण हुआ है जो लोगों के बिच चर्चा का विषय बना हुआ है, इस आधार कार्ड मे एक बार कोड भी है जिसे मोबाइल से स्कैन करने पर भगवान गणेश के अलग अलग चित्र देखने को मिलते हैँ, इस आधार कार्ड रूपी पंडाल मे भगवान गणेश के तमाम विवरण जैसे नाम, पता, जम्म तिथि आदि भी अंकित है, आयोजकों के अनुसार कुछ अलग हटकर करने की सोच को लेकर इसका निर्माण उनके द्वारा करवाया गया है, जहाँ लोगों को आधार कार्ड बनवाने का सन्देश भी दिया जा रहा है.