राज्य सरकार द्वारा शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लेकिन इसका विरोध भी शुरू हो गया है। अनइंप्लॉयड स्टूडेंट स्ट्रगल कमिटी ने एक विशाल रैली निकाली और उपायुक्त कार्यालय पहुंच जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार को आईना दिखाते हुए बहाली की प्रक्रिया में जो गड़बड़ी पाई गई है उसे सुधारने की मांग की है। साथ ही इन लोगों ने साफ तौर पर कहा है कि स्थानीय भाषा की पहली प्राथमिकता दी जाए और स्थानीय भाषा के शिक्षक की बहाली हो। हालांकि सभी विषयों के शिक्षक की बहाली की प्रक्रिया शुरू की गई हैं लेकिन इन लोगों ने स्थानीय भाषा के लोगों को शिक्षक की बहाली में स्थान देने की मांग की हैं।