चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के लचर बिजली व्यवस्था के विरोध में आजसू पार्टी ने बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर आजसू पार्टी केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में आजसू कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने चांडिल बस स्टैंड से बिजली कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे एवं बिजली विभाग के सहायक अभियंता का कार्यकाल का घेराव किया। बैनर और हाथों में तख्तियां लेकर आजसू कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार, स्थानीय विधायक और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में बिजली की आंखमिचौली से जनता परेशान हैं। विभागीय अधिकारियों के लापरवाही के कारण चौबीस घंटे में आठ-दस घंटे भी लोगों को बिजली नहीं मिल रही है। महीनों तक ट्रांसफार्मर खराब रहता है और ग्रामीणों द्वारा जानकारी देने के बाद भी पदाधिकारी कुंभकर्णी नींद में सोये रहते हैं। उन्होंने कहा खराब ट्रांसफार्मर को अविलंब बदला जाय और चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा आजसू पार्टी बिजली विभाग के कार्यालय में ताला जड़ने के लिए बाध्य होगी। इस मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव प्रोफेसर रवि शंकर मौर्य, केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, जिलाध्यक्ष सचिन महतो, जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरुपद सोरेन, असित सिंह पात्र, चांडिल के प्रमुख अमला मुर्मू, जिला प्रवक्ता सीमंत महतो, चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष दिगंबर सिंह, ईचागढ़ प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो, कुकडु प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, बिमलेश मंडल, चंदन वर्मा, विजय मोदक, पीयूष दत्त सहित कई लोग उपस्थित थे।