सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार *गोलमुरी थाना अंतर्गत टुइलाडूंगरी एवं परसुडीह थाना अंतर्गत प्रधानटोला, नमोटोला एवं गदड़ा*में अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी कर अवैध विदेशी शराब एवं अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद कर जब्त किया गया। 03 अवैध शराब बिक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।
जब्त प्रदर्श:-
1. किंग्सगोल्ड व्हिस्की 750ml (For sale in Arunachal Pradesh only)- 24 पीस
2. Goa kick whisky 750ml (For sale in Arunachal Pradesh only)-07 पीस
3. McDowells whisky 180ml- 19 पीस
*कुल विदेशी शराब-26.67 लीटर*
4. महुआ शराब- 60.0 लीटर करीब