जमशेदपुर आदिवासी हो समाज कल्याण समिति बिरसानगर द्वारा सचिव संतोष कुमार पूर्ति के नेतृत्व में मंगलवार 29 अगस्त को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक सरयू राय को उनके बारिडीह कार्यालय में औपचारिक भेंट कर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विधायक द्वारा बिरसानगर जोन में नवनिर्मित देशाउली चारदीवारी व बिरसा पहाड़ी सौंदर्यकरण का आगामी निकट भविष्य में शीघ्र उद्घाटन करने का आश्वासन समिति को दिया ।इस अवसर पर समिति के परगना बारी, दीपक बिरुली, ज्ञानसिंह बांदिया,रोशन बारी,संजीव बोदरा,रोशन तुबिद आदि उपस्थित थे।