लगतार बारिश में दशम फॉल का नजारा काफी खूबसूरत

Spread the love



रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू

प्रत्येक वर्ष बारिश के मौसम में दशम फॉल का नजारा देखने लायक होता है। लगातार तेज हवा और नॉन स्टॉप बारिश ने दशम फॉल की खूबसूरती बढ़ा दी है। हालांकि जलधारा इतनी तेज है कि आसपास का कोई शोर सुनाई नहीं देगा सिर्फ और सिर्फ दशम फॉल की कल कल करती माटी के रंग में रंगी जल की प्राकृतिक मदमस्त जलधारा किसी भी पर्यटक का मन मोहने के लिए काफी है। बारिश के बावजूद जमशेदपुर, रांची और दूर दराज से कई पर्यटक अपने परिवार के साथ और दोस्तों के साथ दशम फॉल पहुंचे और बरसात में उफनती जलधारा के नजारे को मोबाइल के कैमरे में कैद करते नजर आए। काफी ऊंचाई से चट्टानों से टकराकर गिरती जलधारा और उससे निकलती वाष्पीकरण की प्रक्रिया पर्यटकों के लिये बेहद अद्भुत नजारा पेश करती नजर आयी। दशम फॉल पहुँचे सभी पर्यटकों के चेहरे फॉल की खूबसूरती बयां करते देखे गए। क्या बड़े क्या छोटे सभी प्रकृति के इस अद्भुत दृश्य को अपने साथ समेटे रखने की चाहत में सेल्फी लेते देखे गए।

दशम फॉल में तैनात पर्यटक मित्र और सुरक्षा मित्र भी फॉल के समीप तैनात नजर आए। पर्यटक मित्र जागेश्वर अहीर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बारिश के मौसम में एक बार दशम फॉल पूरी तरह से लबालब होकर पर्यटकों के लिए बेहद आकर्षक दृश्य बनाती नजर आती है। हालांकि बारिश में पानी का तेज बहाव पर्यटकों के लिए खतरनाक बन जाता है लेकिन सुरक्षा मित्र फॉल के निचले गेट को बन्द कर देते हैं सर्फ ऊपर बने रेलिंग से ही पर्यटक फॉल का नजारा देख सकते हैं। लगातार हो रही बारिश के बावजूद बगैर सीजन के ही पर्यटक दशम फॉल का नजारा देखने पहुँच जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *