एंकर —- जमशेदपुर मे लगातार हो रहे बारिश से कई स्थानों मे बाढ़ की स्तिथि बन गई है, निचले इलाके की बस्तीयां जल मग्न हो गई है, खरकई ओर स्वर्णरेखा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ने के करण निचले इलाकों मे जिले की उपायुक्त ने दौरा कर तमाम लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने का निर्देश दिया है.
वीओ —- क़दमा शास्त्रीनगर,बागबेड़ा क्षेत्र के निचले बस्तियों मे पानी घुस चूका है, बड़ी संख्या मे यहाँ घर जल मग्न हो चुके हैँ, लोग अपने घरों के सामानो के साथ घर से बाहर दिखे, वहीँ जिले की उपायुक्त विजाया जाधव ने इन इलाकों का दौरा दोपहर बाद किया, जहाँ उन्होने सभी को शेल्टर होम मे जाने का निर्देश दिया है, लगातार शहर की दोनों प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है जिससे स्तिथि ओर भयावह हो सकती है. वही जानकारी देते हुए उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से डैम के फाटक खोले गए हैं इसलिए निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का निर्देश जेनेसी, एमएनएसी, प्रखंड स्तर पर सीओ वीडियो को दिया गया है शेल्टर होम में खाने-पीने और बिजली पानी की व्यवस्था साथ ही साफ सफाई पर भी जोर दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि जब तक पानी कम नहीं हो जाता है तब तक उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाएगा शाम तक अगर लोग घर खाली नहीं कर पाएंगे तो जिला प्रशासन के द्वारा बड़े वाहनों से घर खाली करवाया जाएगा, पानी कम होते ही साफ सफाई कर वापस लोगों को उनके आवास तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा उन्होंने बताया कि खरकाई नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में भारी बारिश की आशंका जताई है जिससे स्थिति और विकराल हो सकती है साथ ही उन्होंने बताया कि बार-बार इस तरह की स्थिति पैदा ना हो इसलिए तटीय इलाकों में अवैध रूप से कब्जा किए स्थानों को भी अवैध मुक्त करवाया जाएगा, लगातार बारिश की वजह से बिजली का खतरा ना बढ़े इसलिए बाढ़ ग्रसित इलाकों में बिजली आपूर्ति फिलहाल बंद कर दी गई है
