24 घंटे से हो रही लगातार बारिश ने अब अपना विकराल रूप धारण करना शुरू कर दिया है जहां जमशेदपुर व आसपास के क्षेत्रों में नदी से सटे तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए खतरा बढ़ता जा रहा है बढ़ते पानी की वजह से जुगसलाई,बागबेड़ा क्षेत्र के लगभग सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है लोग अपने अपने घरों को खाली कर सुरक्षित स्थानों की तरह जा रहे है।
पिछले कई घंटों से लगातार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है ऊपर से ओडिशा के व्यंगविल डैम का फाटक खोले जाने की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है, नदी से सटे नालों की वजह से बाढ़ का पानी निचले इलाकों में घुसता जा रहा है अब तक जुगसलाई और बागबेड़ा क्षेत्र के निचले इलाकों में लगभग सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी घुस चुका है स्थिति और विकराल होती जा रही है लगातार जलस्तर बढ़ता देख स्थानीय जनप्रतिनिधि क्षेत्र के लोगों को माय किंग के जरिए अपने अपने घरों को खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह करते दिखाई दे रहे हैं, बागबेड़ा नया बस्ती और जुगसलाई के तटीय इलाकों में लगातार पानी बढ़ता जा रहा है वही जानकारी देते हुए बागबेड़ा क्षेत्र के पूर्व जिला परिषद सदस्य किशोर यादव ने बताया कि लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है उन्होंने बताया कि स्थानीय युवकों की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा कि डैम का फाटक खोले जाने की वजह से स्थिति विकराल होती जा रही है।
