पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश के कारण बागबेड़ा के निचले इलाकों के कई घरों में पानी घुस गया है। फिलहाल प्रशासन से अपील की जा रही है कि अविलंब मोर्चा संभाले और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए। अभी भी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है जिसके कारण निचले इलाकों के कई घरों में पानी घुसने का खतरा बढ़ता जा रहा है। कई लोगों ने तो घर खाली खाली करना भी शुरू कर दिया है। प्रशासन को इस और जल्द से जल्द ध्यान देने की जरूरत है।




