शनिवार से ही जमशेदपुर और आसपास के इलाकों में हो रहे मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं ने लौहनगरी जमशेदपुर की रफ्तार पर रोक लगा दी है. पूरा शहर पानी- पानी हो गया है. गैर कंपनी इलाकों में जहां आधी रात से ही बिजली गुल है.
बता दें कि करीब 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चले आंधी के कारण गैर कंपनी इलाकों में जहां- तहां पेड़ बिजली के खम्बों एवं तारों पर गिरने, बारिश और मैन पॉवर की कमी के कारण बिजली गैर कंपनी इलाकों में बिजली आने की संभावना कम नजर आ रही है. वहीं शहर की दोनों प्रमुख नदियों में लगातार जलस्तर बढ़ने से जिला प्रशासन संभावित बाढ़ के खतरे से निपटने की तैयारी में जुट गई है. एनडीआरएफ को अलर्ट कर दिया गया है. वहीँ जमशेदपुर अक्षेस के पदाधिकारियों के द्वारा निचले इलाकों के लोगों को बाढ़ की स्तिथि को लेकर सतर्क भी किया जा रहा है.
