जमशेदपुर मे कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सूर्य मंदिर कमिटी की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ इस मौके पर जन्माष्टमी के खास मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
मंदिर परिसर मे ही इस एकल मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहाँ महिला व पुरुष प्रतिभागी शामिल हुए, यहाँ विजेताओं को नगद पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया, आयोजन समिति के अध्यक्ष ने कहा की काफ़ी उत्साह के साथ कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन मंदिर कमिटी कर रही है, जहाँ मटकी फोड़, कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता, नृत्य जैसे कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है.