साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर जमशेदपुर स्थित करीम सिटी कॉलेज सभागार में साइबर पीस फाउंडेशन की ओर से एकदिवसीय सेमिनार का का आयोजन किया गया जहां. इस सेमिनार में दुनिया में बढ़ रहे साइबर अपराध और उसकी रोकथाम पर आयोजित सेमिनार में, देश और दुनिया के कई एक्सपर्ट ने वर्चुअल जानकारियां साझा किए.।इस संबंध में जानकारी देते हुए साइबर एक्सपर्ट आरके मल्लिक ने बताया कि वर्तमान समय में साइबर अपराध सबसे बड़ी चिंता है. साइबर अपराधी नित नए प्रयोग कर लोगों की गाढ़ी कमाई लूट रहे हैं. अपराध होने के बाद अनुसंधान और पुलिसिया कार्रवाई तो एक प्रक्रिया है, मगर हमारी प्राथमिकता यःहिनी चाहिए कि साइबर अपराध के तरीकों को जानना और उसके प्रति जागरूक होना. तब हम साइबर अपराधियों से मुकाबला कर सकते हैं. इस सेमिनार में शहर के बुद्धिजीवी, युवा, पुलिस एवं प्रशासन के लोग मौजूद थे।