एक पेड़ लगाओ और 5 यूनिट बिजली मुफ्त में पाओ, झारखंड राज्य सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की इस घोषणा से वन महोत्सव में घर घर पेड़ लगाने के अभियान में तेजी आई है, इसी के तहत वन विभाग के द्वारा अब शहर शहर, गांव गांव में पेड़ लगाओ अभियान में लोगों को जागरूक किया जा रहा है, वहीं वन विभाग के द्वारा इस वन महोत्सव में 48 लाख पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसे लेकर गांव-गांव शहर शहर अभियान युद्व स्तर पर चलाया जाएगा.
वन महोत्सव के मौके पर अब शहरी क्षेत्र में भी फलदार वृक्ष के पौधे लगाने का अभियान युद्ध स्तर पर जारी है । कार्यक्रम के तहत पोटका के सुदूर ग्रामीण इलाके में विधायक संजीव सरदार और वन विभाग की डीएफओ ममता प्रियदर्शी 73 वां वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों के साथ फलदार वृक्ष के पौधे लगाये ।
इस मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि हम वर्तमान तो जी रहे हैं लेकिन हमारा आने वाला भविष्य और भी सुरक्षित रहें इसको लेकर वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है । उन्होंने अपील की है कि अपने अपने घरों में एक पेड़ अवश्य लगाएं ताकि हमारा भविष्य सुरक्षित हो सके
डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने कहा कि वन महोत्सव के द्वारा आम जनता को संदेश देना चाहते हैं कि वे अपने घरों में एक एक पेड़ अवश्य लगाएं और उसे यादगार बनाएं लोगों को जागरूक करने के लिए गांव गांव में पर्यावरण को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं रक्षाबंधन के माध्यम से भी पेड़ पर राखी बांधकर लोगों को जागरूक किया गया है वन विभाग की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव, वन महोत्सव और रक्षाबंधन शहर और गांव में एक साथ मिलकर मनाया गया है और संकल्प लिया है कि हम पेड़ की रक्षा करेंगे उनकी देखरेख करेंगे
राज के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की घोषणा पर अब लोगों के द्वारा अपने अपने घरों में पेड़ लगाने का अभियान मे तेजी आ रही है , लोग अपने अपने घरों में फलदार वृक्ष लगा रहे है.
