चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर एनएसके स्कूल चांडिल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति के गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस मौके पर एए खान, शिशिर चटर्जी, अभिजीत शुक्ला, विक्रम शहीस, फूलचांद गोराई, कल्पना दत्ता, देवी महतो, मनीषा प्रधान, काजल कुमारी, निरूपण दंडपात, प्रियंका श्रीवास्तव, संयुक्त मोदक, सुमन जालन, अंजली सिंह, अनीता तंतुबाई, तृषा सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।
