जमशेदपुर की आजादनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर अवैध निकासी करने के मामले में गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बिहार के गया जिले के सिविल लाइन थाना निवासी सुधाकर कुमार और परैया थाना क्षेत्र निवासी पवन कुमार शामिल है. पुलिस ने इनकी निशानदेही में अलग अलग बैंकों 70 एटीएम कार्ड, ठगी के रुपयों से खरीदी गई एक कार, एक फोन और 9500 रुपए नकद के अलावा अन्य सामान बरामद किया गया है.