जहां पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव बड़े ही जोश के साथ, हर्षोल्लास वातावरण में मना रहा है. वहीं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने एक अनोखा अंदाज में, जाने-माने स्वतंत्रता संग्रामी एवं अंग्रेजों के साथ लोहा लेने वाले स्वर्गीय सुरेश चंद्र डे के नाम आयोजित रक्तदान शिविर में, 75 रक्त दाताओं के साथ रक्तदान के जरिए जहां आजादी के अमृत महोत्सव के नाम समर्पित किया. वहीं 76 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन शुभ अवसर पर कई अंधेरा रुपी जीवन में दीया जलाने का कार्य किया. इस पावन बेला पर यानि आजादी के अमृत महोत्सव के पावन शुभ अवसर पर शहर के जाने-माने समाजसेवी सह स्वतंत्रता संग्रामी रहे स्वर्गीय सुरेश चंद्र डे जी के सुपुत्र शेखर डे ने, सभी रक्त दाताओं का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उनके द्वारा किया गया अतुलनीय कार्य के लिए सभी का आभार प्रकट किया गया. साथ ही साथ सभी रक्तदाताओं का भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए आज के इस दिन के यानि आजादी के अमृत महोत्सव के दिन रक्तदान के इस अभियान को एक अनोखा अभियान बताया क्योंकि इस अभियान के चलते कई अनमोल रुपी जीवन को बचाया जा सकता है. जहां आज के इस अभियान में सबसे पहला रक्तदान जमशेदपुर ब्लड बैंक के जीएम संजय चौधरी जी के साथ इसकी शुरुआत हुआ. इस पावन बेला पर अतिथि के रुप में उपस्थित रहे समाजसेवी शेखर डे, समाजसेवी अमिताभ चटर्जी, आल्पना भट्टाचार्य, दिलीप कुमार भट्टाचार्य, बोड़ाम के पूर्व जिला पार्षद स्वपन कुमार महतो. इस रक्तदान शिविर मे जहां 75 रक्त दाताओं ने रक्तदान के जरिए अमृत महोत्सव के इस अभियान को चार चांद लगाया. साथ ही साथ कई रक्त दाताओं ने विगत 1 दिन पहले से ही सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी रक्तदान करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव के नाम समर्पित किया.