जमशेदपुर पुलिस को एक बार फिर से मोटरसाइकिल चोरों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी, दो को किया गिरफ्तार

Spread the love

जमशेदपुर पुलिस को एक बार फिर से मोटरसाइकिल चोरों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां बिष्टुपुर थाना पुलिस ने सरायकेला खरसावां जिला के कपाली ओपी क्षेत्र निवासी मेराज अंसारी की शिकायत पर तफ्तीश करते हुए धतकीडीह मार्केट एरिया निवासी अरबाज खान उर्फ बाजू की निशानदेही पर उसके घर से चोरी की एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक स्कूटी तथा दो मोटरसाइकिल का खुला हुआ फाइबर का पार्ट पुर्जा बरामद करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएससी प्रभात कुमार ने बताया कि मेराज अंसारी की मोटरसाइकिल बीते 8 अगस्त को चोरी चली गई थी. जिसकी शिकायत उन्होंने बिष्टुपुर थाने में दर्ज कराई थी. गुप्त सूचना के आधार पर अरबाज खान उर्फ बाजू को गिरफ्तार किया गया. जिसकी निशानदेही पर उक्त घटना का पर्दाफाश हुआ है. उन्होंने बताया कि इस मामले में एक अन्य अपराधी को भी हिरासत में लिया गया है जिसका नाम महबूब आलम उर्फ बक्सावाला है जो कपाली के ताज नगर का रहने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *