आदित्यपुर थाना अंतर्गत शिवा नर्सिंग होम के पास अनियंत्रित ऑटो 407 को पीछे से आकर टक्कर मार दी,जहां इस घटना में ऑटो चालक समेत एक महिला यात्री घायल हो गई, घटना के बाद ऑटो मुख्य सड़क पर पलट गई जहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 407 मुख्य सड़क के किनारे खड़ी थी तभी तेज रफ्तार से पीछे से आ रही ऑटो 407 में पीछे से टक्कर मार कर मुख्य सड़क पर पलट गई, इस घटना में ऑटो चालक को गंभीर रूप से चोट आई है वहीं महिला यात्री घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को प्रारंभिक उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया इस घटना के बाद कुछ देर के लिए मुख्य सड़क में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था जहां घंटों सड़क जाम की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
