जमशेदपुर…SKMT के द्वारा आजादी के पूर्व संध्या पर देश भक्ति गीत समेत अन्य गीत के कार्यक्रम माइकल जॉन ऑडिटोरियम बिस्टुपुर में होने जा रहीं हैं,वहीं आज प्रेस वार्ता कर SKMT के निर्देशक सुनील कर्मकार ने जानकारी दिया।
वहीं सुनील कर्मकार ने कहा कि नए कलाकार को मौका मिलने जा रही है, ताकि मंच पर अपनी कला को कलाकार विखेर सकें।
*रिपोर्ट… विनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*
