चांडिल। राष्ट्रीय राज्य मार्ग 33 पर मंगलवार कि शाम करीब साढ़े सात बजे शहरबेड़ा के समीप जमशेदपुर से चांडिल की ओर आ रही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी संख्या जेएच 05 बीएल 6576 में सवार अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सूचना मिलने पर चांडिल के पूर्व जिला परिषद ओमप्रकाश लायक ने अपने निजी स्तर से एंबुलेंस मंगाकर इलाज हेतु जमशेदपुर के एमजीएम भेज दिया।
