चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर चांडिल के चिलगु स्थित आजसू ईचागढ़ विधानसभा प्रधान कार्यालय में आजसू पार्टी के सदस्यों ने चामुंडा के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में आदिवासी समाज के पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधियों को शोल ओढाकर सम्मानित किया। हरेलाल महतो ने कहा आदिवासी समाज के उत्थान को लेकर आजसू परिवार प्रतिबद्ध है। समारोह में मुख्य रूप से केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, प्रो रविशंकर मौर्या, जिलाध्यक्ष सचिन महतो, नीमडीह जिला परिषद असित सिंह पात्र, चांडिल प्रमुख अमला मुर्मु, चंदन वर्मा, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।